जब लोग आप की आलोचना कर रहें हों या आप पर चिल्ला रहें हों तो एक बात याद रखना -हर खेल के मैदान में दर्शक ऐसा ही व्यवहार करते हैं जबकि खिलाडी सिर्फ व् सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान देता है।
दोस्तों सफलता हर कोई चाहता है , परन्तु उस सफलता को पाने के लिए मेहनत हर कोई करना नहीं चाहता। आये दिन YouTube पर या किसी Motivational ब्लॉग पर जाकर Inspirational या Motivational कहानियाँ देखते एवं पढ़ते रहते हैं और ऐसा सोचते हैं की देखने व् पढ़ने मात्र से ही हम सफल हो जायँगे। दोस्तों ऐसा नहीं है, इसके लिए आपको दिन व् रात एक करनी होगी , पूरी ईमानदारी से मेहनत करनी होगी , रातों की नींद हराम करनी होगी तब जाकर कंही सफलता मिलती है।
दोस्तों इसी Topic को आगे बढ़ाते हुए मैं आप लोगों से "जीवन को बदलने वाले चार नियम " साझा कर रहा हूँ। यक़ीनन ये चार नियम आपकी जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। मेरी जिंदगी में इन चार नियमों से बहुत ज्यादा परिवर्तन हुआ है। तो आईये उन चार नियमों को एक - एक करके देखते हैं।
- 1. हमेशा सही एवं सोच विचार कर के बोलें ( Always talk true & use correct word ):-
दोस्तों अक्सर ऐसा होता है की जल्दी - जल्दी बोलने के चक्कर में हम बहुत कुछ गलत बोल जातें हैं या अनायास छोटी - छोटी बातों पर गाली गलौज कर लेते हैं। आपने देखा होगा की अक्सर मोबाइल पर बात करते समय लोग बिना जरुरत के भी झूठ का सहारा लेते रहते हैं। दोस्तों सही एवं सोच विचार कर के ही शब्दों को मुंह पर लाएं क्यूंकि आपको पता है जुबान में इतनी Power है कि वह रिश्तों को बना भी सकती है और बिगाड़ भी सकती है।इसलिए हमेशा सही एवं बोलने से पहले शब्दों का सही चयन करें। दोस्तों बोलना हम तीन साल की उम्र में सीख जातें हैं लेकिन क्या बोलना है यह सिखने में टाइम लग जाता है। इसलिए हमेशा बोलते समय प्रसन्न रहें एवं सही शब्दों का उपयोग करें। 2 . किसी बात को दिल पर मत लो (Don't take negative opinion personally ):-
दोस्तों लाइफ में कभी किसी बात को दिल पर मत लेना। ऐसा करने से सिर्फ व् सिर्फ हमारा ही नुकसान होता है। कभी अगर ऐसा होता है कि पिताजी ने डांट लगायी हो या किसी ने आपके बारे में कुछ गलत कह दिया हो तो उसे Personally दिल पर मत लेना। दिल पर ले लेने से आपका मूड ख़राब रहेगा और सकारात्मक फैसले नहीं ले पाएंगे। जितना हो सके लोगों के नकारात्मक Comments को Avoid करें। हमेशा सकारात्मक रहें और सोचें , इससे आप विकास की तरफ आगे बढ़ेंगे।Related Post :-
3. किसी के बारे में अपनी नकारात्मक धारणा मत बनाओ ( Don't make assumptions ) :-
दोस्तों एक बार मैं रास्ते से चले जा रहा था कि मुझे मेरा एक मित्र दिख गया और मैंने उसे आवाज लगायी परन्तु उसने कोई जवाब नहीं दिया। मुझे बहुत गुस्सा आया। लेकिन जब उसके पास जाकर देखा तो पता चला कि वह अपने कान में एक Ear Phone लगाया हुआ है जिसकी वजह से वह मेरी आवाज को सुन नहीं पा रहा था। इसलिए दोस्तों किसी के बारे में अपनी राय रखने से पहले सच क्या है यह जानने की कोशिस करो। आपने अपने किसी मित्र से पैसे माँगा और वह नहीं दे पाया तो आपको बुरा लगा और आपने उसके बारे में बिना जाने ही गलत - सलत कह दिया। हो सकता है की आपके उस मित्र के पास सच में पैसे न रहे हों और और कोई मुशीबत हो उसके पास जिसकी वजह से वो आपको पैसे नहीं दे पाया। दोस्तों इसलिए किसी के बारे में अपनी राय रखने से पहले उसका सच जानना बहुत जरुरी है।4. पछतावा मत करो ( Don't be regrets ):-
दोस्तों पुरानी बातों या गलतियों को लेकर पछतावा करने की कोई जरुरत नहीं है। अगर हो सके तो पुरानी गलतियों से कोई सीख मिलती है तो ठीक है, नहीं तो भूल जाओ और आगे की सोचो। मैंने बारहवीं में पढ़ाई अच्छे से नहीं की इसलिए मेरा अंक (Marks) अच्छे नहीं आये। अब मैं अगर यही बात को लेकर पछताता रहूँगा तो मेरे आगे की पढ़ाई में बाधा होगी। इसलिए मुझे इसे भूलकर आगे के बारे में सोचना चाहिए की अगले Exams की तैयारी कैसे करूँ कि उसमे अच्छे अंक आ सके। दोस्तों पछतावा करने से कुछ नहीं होता है, जो बीत गया सो बीत गया।आपको अपने Strengths , Power , Ability को पहचानना होगा और हर दिन कुछ बेहतर करने की सोच बनाये रखना होगा तभी सफलता हासिल होगी।
दोस्तों आपको यह Post कैसा लगा , Comments के माध्यम से अपनी राय जरूर दें।
thanks
Tags
Self Development