Hindi Motivational Quotes . जीवन बदलने वाले बिचार



जीवन में रिस्क लेने से कभी भी मत डरो ,
या जीवन में जीत मिलेगी और अगर
हार भी गए तो सीख मिलेगी।
______________________________

किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से ही कुछ नहीं होता तुम्हें उसकी भूख होनी चाहिए।
______________________

हमेशा जीत और हार
आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी,
ठान लो तो जीत होगी।
_____________________________

जीवन का एक सीधा सा फंडा है आप 
जितना पढ़ोगे उतना ही उपर उठोगे। 
___________________

तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक आप अपनी तय की हुई जगह पर नहीं पहुंच जाते।
______________________



ये राहें ही ले जाएँगी मंजिल तक , हौसला तो रख !
कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा ना होने दिया ?
________________________________



कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदे
तो परेशान मत होना ,
ये वही लोग हैं जो आपको
छलांग लगाना सिखाएंगे।







डर से बड़ा कोई वायरस नहीं और
हिम्मत से बड़ा कोई वैक्सीन नहीं।
________________


कोई इतना अमीर नहीं होता कि…
अपना गुजरा हुआ वक्त ख़रीद सके।
और कोई इतना भी गरीब नहीं होता कि…
अपना आने वाला कल बदल ना सके।
__________________








आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते।
पर आप अपनी आदते ज़रूर बदल सकते है।
और निश्चित रूप से आपकी आदते, अगर
बदल गयी तो…
आपका भविष्य भी ज़रूर बदल सकता है।
_____________________


भाग्य और दूसरों को क्या दोष देना।
जब सपने हमारे है इचछाये हमारी है।
तो कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए।
इसके लिए दूसरा कोई क्यो कोशिश करेगा।
________________________

धैर्य होना अति आवश्यक है।
अगर…
माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से भी सींचे।
लेकिन फल तो मौसम आने पर ही लगेगा।
______________________








Post a Comment

Thanks for your feedback !!!

Previous Post Next Post