जीवन में रिस्क लेने से कभी भी मत डरो ,या जीवन में जीत मिलेगी और अगरहार भी गए तो सीख मिलेगी।
______________________________
किसी चीज की सिर्फ चाह रखने से ही कुछ नहीं होता तुम्हें उसकी भूख होनी चाहिए।
______________________
हमेशा जीत और हारआपकी सोच पर निर्भर करती है,मान लो तो हार होगी,ठान लो तो जीत होगी।
_____________________________
जीवन का एक सीधा सा फंडा है आपजितना पढ़ोगे उतना ही उपर उठोगे।
___________________
तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक आप अपनी तय की हुई जगह पर नहीं पहुंच जाते।
______________________
ये राहें ही ले जाएँगी मंजिल तक , हौसला तो रख !कभी सुना है कि अँधेरे ने सवेरा ना होने दिया ?
________________________________
कोई आपके रास्ते में गड्ढा खोदेतो परेशान मत होना ,ये वही लोग हैं जो आपकोछलांग लगाना सिखाएंगे।
डर से बड़ा कोई वायरस नहीं औरहिम्मत से बड़ा कोई वैक्सीन नहीं।
________________
कोई इतना अमीर नहीं होता कि…अपना गुजरा हुआ वक्त ख़रीद सके।और कोई इतना भी गरीब नहीं होता कि…अपना आने वाला कल बदल ना सके।
__________________
आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते।पर आप अपनी आदते ज़रूर बदल सकते है।और निश्चित रूप से आपकी आदते, अगरबदल गयी तो…आपका भविष्य भी ज़रूर बदल सकता है।
_____________________
भाग्य और दूसरों को क्या दोष देना।जब सपने हमारे है इचछाये हमारी है।तो कोशिश भी हमारी ही होनी चाहिए।इसके लिए दूसरा कोई क्यो कोशिश करेगा।
________________________
धैर्य होना अति आवश्यक है।अगर…माली किसी पेड़ को सौ घड़े पानी से भी सींचे।लेकिन फल तो मौसम आने पर ही लगेगा।
______________________