Ten Simple Habits That Can Change Your Life. | दस साधारण सी आदतें , जो आपका जीवन बदल सकती है।
अपनी मित्रता श्रेष्ठ व्यक्तियों से रखें ,
ताकि आप उनसे कुछ सीख सकें |
अपनी वाणी को नियंत्रित रखें ,
क्यूंकि आपकी वाणी ही आपकी पहचान बनाती है।
जंहा आपकी कद्र न हों , वंहा जाने से अच्छा है ,
आप अकेले रहना सीख जाएँ।
हालात कितने भी ख़राब हो ,
हार मानने के बजाय उसको बदलने का प्रयास करें।
अपने मन की हर बात न सुनें ,
बल्कि श्रेष्ठ मार्ग का अनुसरण करें।
प्रतिदिन व्यायाम करिये ,
लोग आपका तब तक साथ देंगे, जब तक आपका शरीर साथ देगा।
किताब पढ़िए ,
YouTube , Facebook . Movie में दिमाग को आराम देना बंद कीजिये।
मेहनत कीजिये और पैसा कमाईये ,
पैसा सब कुछ नहीं होता लेकिन बहुत कुछ होता है।
आपके दुःखी रहने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता ,
इसलिए हमेशा हँसते रहो।
पहली प्राथमिकता परिवार को दीजिये ,
बाकी सब छल और मोह माया है।
_____________________