How to Convert Handwriting to Text: दोस्तों, आज के इस पोस्ट में मैं आपको एक ऐसे Mobile Application के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप अपने Handwritten Notes या Document को Text में Convert करके उसे Edit और Modify भी कर सकते है. इतना ही नहीं दोस्तों, अगर आप चाहे तो उस Text Document को PDF या Word File में Convert करके अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है.
How to Convert Handwriting to Text जानने के लिए इस आर्टिकल को सुरु से अंत तक जरूर पढ़े.
How to Convert Handwriting to Text
अगर आप अपने Handwritten Notes को Text में कन्वर्ट करना चाहते है तो आप सिम्पली Google Lens का इस्तेमाल कर सकते है. लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा की कैसे?
दोस्तों, आपने कभी न कभी Google Lens का इस्तेमाल या इसके बारे में तो सुना जरूर होगा। अगर आपने इस अप्प का इस्तेमाल कभी नहीं किया है तो मैं आपको आपकी जानकारी के लिए बता दू की ये App Google के द्वारा जारी किया गया है जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन के कैमरे से किसी भी चीज की फोटो लेकर उस चीज को Google पर सर्च कर सकते है.
आइये देखते है की हम Google Lens से अपने Handwritten Notes को टेक्स्ट में कैसे Convert कर सकते है.
Step 1: अगर ये App आपके मोबाइल फ़ोन में पहले से Install नहीं है, तो सबसे पहले आप इसे Google Play Store से Install कर ले. एक बार Install होने के बाद आगे की प्रक्रिया का पालन करे:
Step 2: Google Lens को ओपन कर ले. ओपन करते ही आपको अपने Gallery की Photos स्क्रीन पर दिखी सुरु हो जाएगी।
Step 3: इसके बाद आपको "Search With Your Camera" पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा। कैमरा Icon के निचे आपको कुछ Options देखने को मिलेंगे. आपको Text वाले option पर क्लिक कर देना है.
Step 4: इसके बाद आपको अपने Handwritten Notes की फोटो ले लेनी है. फिर "Select All" पर क्लिक करके आपको सारे Text को Select कर लेना है. इतना होने के बाद आपको "Copy Text" पर क्लिक करना है.
Step 5: इसके बाद अपने डिवाइस पर Google Docs ओपन कर ले. ओपन होने के बाद Plus वाले आइकॉन पर क्लिक करके एक नई डॉक्यूमेंट को बना ले. फिर उस डॉक्यूमेंट में जाकर कॉपी की सभी टेक्स्ट को पेस्ट कर दे. अब अपनी जरूरत के अनुशार अपने डॉक्यूमेंट को एडिट कर ले.
Step 6: Edit करने के बाद Document को सेव कर दे.
तो दोस्तों, आप इस तरीके से अपने Handwritten Notes को Text में Convert कर सकते है.
निष्कर्ष
इस लेख में हमने देखा की हम कैसे अपने मोबाइल फ़ोन की मदद से अपने Handwritten Notes को Text Document में कन्वर्ट कर सकते है. इसके अलावा, आप यह Text Document को PDF या Word File में बदलकर आसानी से अपने दोस्तों के साथ Share भी कर सकते हैं। Google Lens का उपयोग करके, जो Google द्वारा विकसित एक Powerful टूल है, आप अपने Smartphone के कैमरे का उपयोग करके Image को कैप्चर कर सकते हैं और इंटरनेट पर जानकारी खोज सकते हैं। हमने Google Lens का उपयोग करके Handwritten Notes को Text में बदलने के लिए Step-By-Step गाइड प्रदान किया है।
Read More: