How to Hide Photos in Google photos

How to Hide Photos in Google Photos: दोस्तों, आज के इस लेख हम जानेगे के हम किस तरह से अपने Personal Photos को Google Photos के अंदर Hide करके रख सकते है. Google Photos Google के द्वारा जारी की गई Applications में से एक है. यह App काफी ज्यादा सुरक्षित है. इस App की मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर उपलब्ध Sensitive Photos को हाईड करके रख सकते है. इसके अलावा Google Photos में और भी Features देखने को मिलते है जैसे की:

  • Google Photos आपको Sensitive Photos हाईड करने का Option देता है.
  • आप इस Application को Pattern Lock या Fingerprint से लॉक भी कर सकते है.
  • इसके अलावा, यह App Users को Screenshot या Screen Record करने की अनुमति नहीं देता है.
  • Users हिडन फोटोज को किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर नहीं कर सकता है. शेयर करने के लिए User को सबसे पहले उन Photos को Locked फोल्डर से बहार लाना होगा तभी जाकर वो उन Photos को दुसरो के साथ शेयर कर सकता है.
How to Hide Photos in Google photos


How to Hide Photos in Google Photos

Sensitive Photos को Google Photos के अंदर हाईड करने के लिए निचे दिए गए Steps को फॉलो करे:

Step 1: सबसे पहले Google Play Store पर जाकर Google Photos नामक इस Application को अपने मोबाइल फ़ोन के अंदर Install कर ले. एक बार इंस्टालेशन कम्पलीट हो जाने के बाद निचे दिए गए स्टेप्स को Step-by-Step फॉलो करे.

Step 2: Google Photos को अपने फ़ोन में ओपन कर ले. ओपन होने के बाद दाई साइड निचे की तरफ आपको Library का ऑप्शन दिखेगा। आपको इस Option पर क्लिक कर देना है. 

Step 3: Library पर क्लिक करने के बाद अब आपको Utilities पर क्लिक करना है. Utilities पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ Options आएंगे। आपको उन सभी Options में से Locked Folder वाला Option सेलेक्ट कर लेना है. 

Step 4: इतना सब होने के बाद अब आपको Set Up की प्रक्रिया सुरु करनी है. सबसे पहले आपको अपना पिन या फिंगरप्रिंट सेट उप कर लेना है. 

Step 5: Fingerprint सेट करने के बाद अब आपको Move Items पर क्लिक करके अपने Personal Photos या Videos को इस फोल्डर के अंदर मूव कर लेना है. इस तरीके से आपके Personal Photos या Videos Google Photos के अंदर Hide हो जायेंगे।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने देखा कि कैसे हम Google Photos में अपनी Images और Videos छुपा सकते हैं। Google Photos एक सुरक्षित Application है जो हमें सुरक्षित ढंग से हमारी Sensitive Images छिपा सकती है। इसके अलावा, इस Application की कुछ और विशेषताएं भी हैं जैसे कि Pattern Lock या Fingerprint से लॉक करने की सुविधा, Screenshot या Screen Record करने की अनुमति न देना और छिपे हुए फ़ोल्डर को किसी के साथ शेयर न करने का विकल्प। इस लेख में हमने Google Photos में फ़ोटोज़ छिपाने के लिए Steps को साझा किया है जैसे कि Application को इंस्टॉल करना, Library और यूटिलिटी विकल्पों पर क्लिक करना, Locked Folder को सेटअप करना और अपनी Images छिपाना। इस तरीके से हम Google Photos का उपयोग करके अपनी तस्वीरें छिपा सकते हैं और इन्हें सुरक्षित रख सकते हैं।

Read More:

Post a Comment

Thanks for your feedback !!!

Previous Post Next Post