Web Browser Kya Hota Hai

Web Browser Kya Hota Hai: दोस्तों, हम में से लगभग सभी लोग अपने रोजमर्रा की जीवन में Internet का इस्तेमाल करते है.  स्कूल के होम वर्क से लेकर Office के काम के लिए हम Internet का इस्तेमाल करते है. आज के दौर में Internet के बिना एक भी दिन गुजारना बहुत मुश्किल है. लेकिन कभी आपने सोचा है की इतनी बड़ी दुनिया में हर एक व्यक्ति Internet को इतनी आसानी से कैसे एक्सेस कर पा रहा है. अगर नहीं तो इस पोस्ट को आगे पढ़े.

Web Browser Kya Hota Hai
Web Browser Kya Hota Hai

Internet को एक्सेस करने के लिए हम जिस Software का इस्तेमाल करते है उसे Web Browser कहते है. आज के इस पोस्ट में हम Web Browser के बारे में ही जाने वाले है. इस पोस्ट में हम जानेंगे की वेब ब्राउज़र क्या होता है (Web Browser Kya Hota Hai), ये काम कैसे करता है, Types of Web Browser और भी बहुत सारे चीजों के ऊपर बात होगी। इसलिए आप इस पोस्ट (Web Browser Kya Hota Hai) को सुरु से अंत तक जरूर पढियेगा।

Web Browser Kya Hota Hai ( वेब     ब्राउज़र क्या होता है )

जैसा की आप सभी जानते है हमारे कंप्यूटर या फिर मोबाइल में अलग अलग तरह के फंक्शनैलिटीज के लिए अलग अलग Software या Applications Installed होते है. और सभी Software के अंदर अलग अलग तरह के Functions होते है. किसी Software की मदद से आप Videos देख सकते है तो किसी Software की मदद से आप गेम खेल सकते है. तो इस तरीके से हम अलग अलग तरह के Software से अलग अलग तरह के काम ले सकते है. बिलकुल इसी तरह से Internet के माध्यम से अगर आप कोई Topic सर्च करना चाहते है या कोई Images या Videos सर्च करना चाहते है तो हम जिस Software का इस्तेमाल करते है उसे Web Browser कहा जाता है.

Web Browser एक ऐसा Software होता है जिसके जरिये हम Internet पर उपलब्ध विभिन Website, Audio , Images और Videos को एक्सेस कर पाते है. Web Browser रिमोट Server पर उपलब्ध जानकारी को हमारी सर्च क्वेरी के बेसिस पर सर्च करता है और हमारे स्क्रीन पर प्रस्तुत करता है.

जैसे की अभी आपने इस आर्टिकल को पढ़ने के लिए Google Chrome पर जाकर आपने सर्च किया होगा की वेब ब्राउज़र क्या होता है या आपने सर्च किया होगा की What is Browser in Hindi. Chrome आपके सर्च क्वेरी के Basis पर Remote पर उपलब्ध जानकारी में से आपकी क्वेरी को सर्च करता है. जैसे ही उसे आपकी क्वेरी से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है वो उस जानकारी को आपके सामने प्रस्तुत कर देता है.

Internet पर उपलब्ध सम्पूर्ण जानकारी एक दूसरे से Hyperlinks की मदद से जुड़ी हुई होती है और URL (Uniform Resource Locator) की मदद से categorised होती है. URL का मतलब होता है Uniform Resource Locator। Web Browser एक Client के रूप में काम करता है और Server पर उपलब्ध जानकारी को आपके स्क्रीन पर दिखाता है.

History of Web Browser ( वेब ब्राउज़र का इतिहास )

दुनिया का सबसे पहला Web Browser 1990 में Tim Berners Lee के द्वारा Launch किया गया था. Tim Berners Lee ने उस Web Browser का नाम World Wide Web रखा था. लेकिन कुछ दिनों एक बाद उस Web Browser का नाम बदलकर Nexus रख दिया गया था. इसके बाद दुनिया भर में और भी Web Browser को लांच किये गए.

जैसे की 1992 में Lynx नाम की Browser लांच की गई. 1993 में NCSA Mosaic नामक Browser को Launch किया गया और 1994 में नेटस्केप नेविगेटर नामक Web Browser को लांच किया गया.  नेटस्केप नेविगेटर उस समय की सबसे सफल Web Browser में से एक साबित हुई.

फिर 1994 में नेटस्केप नविअगोट को पीछे छोड़ेने के लिए Microsoft ने Internet Explorer नामक Web Browser को लांच किया। इस Browser को Windows 1995 में इनबिल्ट करके Market में लांच किया गया था.

फिर इसके बाद 1996 में Opera, 2003 में Safari और 2008 में Firefox जैसे Web Browser मार्केट में लांच किये गए. 2008 में अब तक का सबसे बड़ा Web Browser Google Chrome लांच किया गया.

Google Chrome को पीछे छोड़ने के लिए 2015 में Microsoft के द्वारा Microsoft Edge लांच किया गया.

Examples of Web Browsers

अब हम कुछ प्रशिद Web Browsers को बारे में बात करेंगे:

  • Chrome

Google Chrome Browser एक फ्री Web Browser है जिसकी मदद से हम Internet और Web Based Applications को एक्सेस कर सकते है. इस Browser को 2008 में Google के द्वारा लांच किया गया था. ये Browser अब तक लांच हुई Browsers में से सबसे ज्यादा Popular और इस्तेमाल होनी वाली Browsers में से एक है.

Web Browser Kya Hota Hai
Web Browser Kya Hota Hai
  • Microsoft Edge

Microsoft Edge एक Cross Platform Web Browser है जिसे 29 जुलाई 2015 में Microsoft ने Windows 10 के साथ Inbuilt करके मार्केट में लांच किया गया था. इस Browser को बनाने के लिए C++ और C# जैसे Programming Language का इस्तेमाल किया गया है. Windows 10 और  Windows 11 में एक Default Browser है.

  • Internet Explorer

Internet Explorer Microsoft के द्वारा लांच की गई Browsers में से एक है. इस Web Browser को 16 अगस्त 1995 में लांच किया गया था. आज के समय में इस Browser का इस्तेमाल ना के बराबर किया जाता है. पहिली बार इसे 1995 में Windows Operating System के साथ Inbuilt करके लांच किया गया था.

  • Opera

Opera Web Browser को 10 अप्रैल 1996 में Opera के द्वारा लांच किया गया था. इस Browser के अंदर आपको Inbuilt VPN , Password Manager और ads Blockers जैसे फीचर पहले से मिलते है.

Web Browser Kya Hota Hai
Web Browser Kya Hota Hai
  • Apple Safari

Safari Browser को Apple के द्वारा 2003 में लांच किया गया था. ये Browser आपको Apple के Products के साथ Builtin Browser के रूप में दिए जाते है. ये Browser काफी ज्यादा Safe और इसमें डाटा लीक होने की संभावना ना के बराबर है.

निष्कर्ष 

इस Post में हमने देखा की Web Browser Kya Hota Hai और साथ ही इसके महत्व को भी समझा। एक Web Browser Internet Users को Internet पर जानकारी और सामग्री तक पहुंचने में मदद करता है। हमने देखा कि यह Software Website, Audio, Images और Videos जैसी सामग्री को संग्रहीत करता है और प्रदर्शित करता है। Web Browser का इतिहास भी देखा गया है, जिसमें World Wide Web, Lynx, NCSA Mosaic, Netscape Navigator, Internet Explorer, Opera, Safari, Firefox, Google Chrome और Microsoft Edge जैसे प्रमुख ब्राउज़र का जिक्र है.

Read More:


Post a Comment

Thanks for your feedback !!!

Previous Post Next Post