About Us

Welcome To Hindi Non Stop Blog.

दोस्तों हमारे इस ब्लॉग पर विजिट करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।  सच बताएं तो इस ब्लॉग को बनाने का सबसे बड़ा कारण है "पैसा कमाना " लेकिन यही एक मात्र कारण नहीं है दूसरा सबसे बड़ा उदेश्य हिंदी का प्रचार प्रसार एवं अपने पाठको को Energetic करना , उत्साहित करना , मनोरंजन के साथ साथ नयी नयी जानकारियां प्रदान करना भी है।  

दोस्तों आज हमारे भारत देश में ही नहीं अपितु दुनिया के अन्य देशों में भी हिंदी भाषा बोली जा रही है।  लोग हिंदी को पसंद भी कर रहे हैं, फिर भी हमारे कुछ भारतीय English भाषा के सामने हिंदी को कमतर आंकते हैं उनके अनुसार English का प्रभाव हिंदी की अपेक्षा ज्यादा है। मेरा एक उदेश्य हिंदी को सर्वोत्कृष्ठ बनाना भी है। और मुझे पता है यह मैं अकेला नहीं कर सकता , इसमें आप सभी के सहयोग की जरुरत है। 

मैं अपने बारे में कुछ लिख सकूँ इतना काबिल नहीं हूँ , बस यूँ समझ लीजिये Struggle चल रहा है।